शिवपाल की इस हरकत पर भड़के मुलायम सिंह यादव, कर दिया ये बड़ा एलान

img

लखनऊ ।। यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने इटावा में सिविल लाइन स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में इस बात के संकेत दिए की अब उनको प्रसपा का गठन कर चुके उनके भाई शिवपाल सिंह यादव से कोई मतलब नहीं है क्योंकि जहां शिवपाल सिंह यादव ने यूपी में संसदीय चुनाव के अपने प्रत्याशियों को उतारा हुआ है वहीं खुद मुलायम चुनाव मैदान में उतरे हैं।

मीडिया ने सपा संरक्षक से सवाल किया कि क्या वो अपने भाई शिवपाल सिंह यादव और उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देने के लिए उनकी सभाओं में प्रचार करने के लिए जाएंगे इस पर मुलायम सिंह यादव ने साफ किया कि कौन कहां किसके लिए प्रचार करने के लिए जाएगा यह तो पता नहीं क्यों कि वो खुद भी चुनाव लड़ रहे हैं।

पढ़िए-सपा-बसपा गठबंधन में शामिल होने को लेकर मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास पर बैठक शुरू

सपा संस्थापक मुलायम (नेताजी) ने शिवपाल यादव से किनारा करने के दिए संकेत देते हुए कहा कि मैं क्यों चिंता करू की कौन शिवपाल की रैली में जाता है कौन नहीं, रैलियां तो होती रहती हैं। अगर किसी को बधाई देनी है तो मुझे दें मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए तमाम औपचारिकताएं पूरी करनी हैं इसलिए जल्द से जल्द जाना है।

फोटो- फाइल

Related News