Multibagger stock : इन 3 कंपनी के शेयरों निवेशकों को बना दिया करोड़पति, 1 लाख का निवेश बन गया 2 करोड़ रुपये
- 111 Views
- Harshit Mishra
- August 5, 2022
- बड़ी खबरें व्यापार
Multibagger stock : आज हम आपको ऐसे तीन क्वालिटी शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिसमें निवेशक शेयर मार्केट में पैसे लगाकर करोड़पति भी बन सकते हैं। हलाकि अभी तक तो लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है जिसने इसमें पैसे लगाने वाले करोड़पति बन गए बर्शतें उनमें धैर्य होना चाहिए। जी हा बतादे की, शेयर बाजार के लिए ‘पैसा लगाओ, होल्ड करो और फिर भूल जाओ..” बहुत काम की स्ट्रैटेजी है। (Multibagger stock)
लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया
आपको बताते चले कि जिसे वारेन बफेट से लेकर तमाम दिग्गज मानते हैं।आपको ऐसे ही तीन क्वालिटी शेयरों के बारे में आज हम बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। ये तीन शेयर हैं- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज (Triveni Engineering & Industries) और ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Transport Corporation of India)। (Multibagger stock)
1 लाख का निवेश बन गया 2 करोड़ रुपये
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों की कीमत 22 जून, 2001 को 4.10 से बढ़कर आज दोपहर 5 अगस्त 2022 को 3:30 बजे ₹874.00 हो गई है। यानी इस दौरान इसने 21,217.07 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न है। वहीं, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत 5 जुलाई, 2002 को 0.73 से बढ़कर 5 अगस्त, 2022 को ₹226 हो गई। (Multibagger stock)
इस दौरान त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपने शेयरधारकों को करीब 30,858.90% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसी तरफ, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों का प्राइस 24 जनवरी, 2002 को ₹2.50 था जो अब 5 अगस्त, 2022 को बढ़कर ₹725.00 का हो गया। इस दौरान इस शेयर ने लगभग 28,900.00 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यानी 20 साल पहले इनमें से किसी भी क्वालिटी स्टॉक में किए गए ₹1 लाख के निवेश आज 2 करोड़ से ज्यादा होता। (Multibagger stock)
Relationship Tips: हर लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से बोलता है ये 5 झूठ, आप भी जान लें, नहीं तो पछतायेंगे
Bride Groom Video: दुल्हन को लेने के लिए भयंकर बाढ़ में भी बारात लेकर निकला दूल्हा
- 30 सितम्बर तक 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की सुविधा निःशुल्क
- आये दिन फुंकते हैं ट्रांसफार्मर, कस्बा वासियों को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति, नगर वासियों में गहरा रोष
- Ola Electric Car : शानदार लुक के साथ 15 अगस्त को लॉन्च होगी ओला की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार
- Mega Camp : मेगा कैंप में लगाए गए निःशुल्क एहतियाती डोज
- T20I World Cup final : ताहलिया मैकग्राथ ने16 पारियों में सिर्फ एक बार 25 पार किए हैं और उसका औसत 10 से अधिक