इस मुस्लिम देश ने अमेरिका के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, एटम बम को लेकर किया ऐसा…

img

उत्तराखंड ।। अमेरिका द्वारा लगाए गए बैन के विरूद्ध ईरान (Iran) ने आक्रामक रुख अपना लिया है। ईरान (Iran) यूरेनियम संवर्द्धन की सीमा को 4 गुना बढ़ाकर एटमी हथियार तैयार करने की ओर बढ़ रहा है। ईरान (Iran) परमाणु ऊर्जा संगठन के अनुसार, उसने यूरेनियम संवर्द्धन इकट्ठा करने की रफ्तार को 4 गुना बढ़ा दिया है।

संगठन के प्रवक्ता बेहरूज कमालवंडी के मुताबिक, लगभग 300 किलो संवर्धित यूरेनियम इकट्ठा करने की सीमा को अगले 10 दिनों में यानि 27 जून तक हासिल कर लिया जाएगा। ईरान (Iran) ने धमकी दी है कि अमेरिका के पास अब भी वक्त है कि वह अमेरिका-ईरान (Iran) परमाणु सौदे पर वापस फैसला ले सकता है।

पढ़िए-मोदी के दोस्त इजराइल के पीएम ने लिया ये धमाकेदार फैसला, मचा हड़कंप

कमालवंडी के मुताबिक, देश की आवश्यकता के आधार पर यूरेनियम संवर्द्धन को रफ्तार दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ईरान (Iran), परमाणु हथियार बनाने की राह से कुछ कदम ही दूर है। इसके लिए उसे सिर्फ 20 फीसदी ज्यादा संवर्द्धन की आवश्यकता है।

आपको बता दें कि ईरान (Iran) ने बीते माह ही एटमी करार का पालन करने से मना किया था। आपको बता दें कि जब से ट्रंप ने सत्ता संभाली है तब से अमेरिका परमाणु हथियारों को लेकर ईरान (Iran) की आलोचना करता रहा है। उसका कहना है कि यदि परमाणु हथियारों को ईरान (Iran) ने हासिल कर लिया तो ये पूरे विश्व के लिए खतरे की घंटी होगी।

फोटो- फाइल

Related News