मस्जिद पर बोले मुस्लिम, ‘अयोध्या दूर, नहीं मंजूर’

img

उत्तर प्रदेश ॥ यूपी में फैजाबाद जनपद की सोहावल तहसील में धन्नीपुर गांव के लोग ये सुनकर खुश हैं कि बाबरी मस्जिद के बदले बनने वाली मस्जिद की 5 एकड़ जमीन उनके गांव में होगी। योगी सरकार ने बुधवार को बताया कि राजधानी लखनऊ-अयोध्या हाई-वे के करीब रौनाही पुलिस थाने से 200 मीटर दूर इस गांव में सरकार के मालिकाना हक वाली एक भूमि पर मस्जिद बनेगी। योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के मुताबिक, ये फैसला किया है।

इस भूमि का प्रयोग अभी गेहूं की खेती के लिए किया जाता है, लेकिन वहां शाहगड़ा शाह रहमतुल्ला का मकबरा है, जिनकी वर्षगांठ पर तीन दिन का मेला अप्रैल में लगता है। उस वक्त लोग यहां घुड़दौड़ और अन्य आयोजन देखने आते हैं। सरकार के एक सूत्र ने बताया कि इस स्थान का चयन मुस्लिम जनसंख्या के आधार पर किया गया है। इसके बजाय अयोध्या-प्रयागराज हाई-वे पर दो अन्य जगहों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया था।

अयोध्या में मुस्लिमों ने बताया कि शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर मस्जिद का कोई मतलब नहीं है। अयोध्या मामले में एक प्रमुख याचिकाकर्ता हाजी महबूब ने कहा कि इतनी दूर जगह देने का क्या मतलब है। हमने कहा था कि हमें भूमि नहीं चाहिए और यदि भूमि आवंटित की जाती है तो वह अयोध्या के पास होनी चाहिए। मैं इसे स्वीकार नहीं करता। उनका कहना था कि वह बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमिटी से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। अयोध्या के बहुत से अन्य लोगों ने भी मस्जिद का स्थान शहर से दूर होने पर नाराजगी जाहिर की।

पढ़िए-राम मंदिर की तर्ज पर बनेगी बाबरी मस्जिद, बोर्ड ने किया ये बड़ा ऐलान

 

Related News