img

मार्च के महीने में देशभर के मौसम में निरंतर बदलाव देखने को मिल रहा है। अब मार्च खत्म होने के करीब है तो देश की राजधानी दिल्ली में टेम्परेचर 33 डिग्री के पार पहुंच गया है।

मौसम महकमे के मुताबिक आने वाले 3 से 4 दिनों में टेम्परेचर में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल के पहले हफ्ते के बाद भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। तो वहीं कुछ राज्यों में लू चलने की भी आशंका है।

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में 29 मार्च तक बारिश होने की संभावना है। वहीं आने वाले दिनों में दिल्ली में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में ताजा बदलाव एक ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से देखा जाएगा। इस विक्षोभ के हिमालय क्षेत्र में आने की संभावना है, जिससे 29 मार्च तक जम्मू कश्मीर लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं व्यापक तो कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होगी।

जारी अलर्ट के मुताबिक 29 मार्च तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और वेस्ट यूपी में अलग अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

--Advertisement--