img

देश में कोविड-19 का असर फिर से बढ़ गया है। चिंता इसलिए जताई जा रही है क्योंकि कोरोना वैरिएंट के पॉजिटिव रेट भी बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मोदी सरकार ने राज्यों को महत्वपूर्ण आदेश दिए हैं. देश में एक ही दिन में कोविड-19 संक्रमण के 1,573 नए मरीज सामने आए हैं. देश में इस वक्त कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 981 है।

वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई जो अच्छी बात है केरल में सोमवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई. कई जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने से चिंता व्यक्त की जा रही है. इस बीच 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल कराई गई है।

देश के 32 जिलों में कोरोना तेजी से बढ़ा

देश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसलिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है। कोरोनावायरस के मरीजों का दैनिक औसत 1.30 % और साप्ताहिक दर 1.47 % पर पहुंच गया है। फिलहाल भारत में 32 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना की पॉजिटिव रेट 10 % से ज्यादा है. कोरोना से इन 6 राज्यों की स्थिति चिंताजनक इस साल इन राज्यों में 3 मार्च से 23 मार्च के बीच का अंतर साफ दिखाई दे रहा है।

इन राज्यों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं

महाराष्ट्र में कोविड-19 वैरिएंट की पॉजिटिव रेट 3 मार्च को 0.54 % थी, जो 23 मार्च को बढ़कर 4.58 % हो गई. दिल्ली में कोविड-19 की साप्ताहिक औसत दर 0.53 % से बढ़कर 4.53 और गुजरात में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.07 % से बढ़कर 2.17 % हो गई. इसी अवधि में केरल में पॉजिटिविटी दर 1.47 % से बढ़कर 4.51 % हो गई। जबकि कर्नाटक में यह 1.65 % से 3.05 % और हिमाचल प्रदेश में 1.92 % से 7.48 % हो गया है. इससे साफ है कि यह बीमारी तेजी से इजाफा हो रहा है।

 

--Advertisement--