नैनीताल : मां-बेटी के बाद पुत्र की भी कोरोना से मौत, सक्रिय हुआ प्रशासन, उठाया ये कदम

img
नैनीताल। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप नए संक्रमण के मामलों में तो घट रहा है पर मौतों को लेकर चिंता अभी भी बनी हुई है। …और बुरी खबरों के आने का सिलसिला न चाहते हुए भी थम नहीं रहा है।
एक दौर में गगन साह सेठजी के नाम से विख्यात स्वर्गीय गजेंद्र लाल साह निवासी चीना हाउस मल्लीताल निवासी  की कोरोना पीड़ित पत्नी 94 वर्षीया नंदी साह का गत गुरुवार रात्रि करीब एक बजे निधन हो गया था। वह घर में आइसोलेट थीं।
corona
उसी रात्रि करीब साढ़े 12 बजे उनकी  अविवाहित पुत्री चीमा साह का भी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कोरोना के उपचार के दौरान निधन हो गया। शनिवार को उनके बड़े बेटे 74 वर्षीय सज्जन साह का भी सुशीला तिवारी चिकित्साल में निधन हो गया। उनका भी कोरोना का उपचार चल रहा था। इसके बाद परिवार में दुख का सैलाब उमड़ पड़ा।

परिवार के आसपास के 35 लोगों की कोरोना की रैपिड एंटीजन जांच की

इसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की टीम के माध्यम से चीना हाउस क्षेत्र में इस परिवार के आसपास के 35 लोगों की कोरोना की रैपिड एंटीजन जांच की है, गनीमत रही कि जांच में सभी लोग कोरोना से सुरक्षित पाए गए हैं। साथ ही क्षेत्र को नगर पालिका द्वारा क्षेत्र को सेनेटाइज भी करवा दिया गया है।
उल्लेखनीय है  गत दिनों उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता श्रीचंद के परिवार में 9 दिनों के अंतराल में चार लोगों, स्वयं श्रीचंद, उनके पुत्र और दो पुत्रियों की मौत हो चुकी है।
Related News