Nainital: पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना जंगल के बीचोंबीच बनाया गया ये खूबसूरत जलकुंड

img

नैनीताल। सरोवर नगरी के नाम से फेमस उत्तरखंड का नैनीताल (Nainital) जिला पर्यटन के लिए दुनिया भर में ही फेमस है। यहां तमाम धार्मिक स्थल के साथ-साथ अनेकों पर्यटन स्थल हैं। अगर आप नैसर्गिक सुंदरता के बीच में सुकून की तलाश में नैनीताल आ रहे हैं तो आज हम आपको यहां की ऐसी ही एक बेहद खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। नैनीताल शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर किलबरी में एक कृत्रिम झील का निर्माण किया गया। इस झील को नैनादेवी जलकुंड के नाम से जाना जाता है। वन विभाग की तरफ से बनाया गया ये जलकुंड यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद पसंद आता है। इस झील को इको टूरिज्म के साथ-साथ जल को संरक्षित करने के मकसद से बनाया गया है।

बता दें कि (Nainital)  बारा पत्थर-विनायक मोटर मार्ग किलबरी पर इस जलकुंड की लंबाई लगभग 150 मीटर है। वहीं इसकी चौड़ाई लगभग 20 मीटर और गहराई 1.5 मीटर है। बताया जाता है इस कुंड में करीब 60 लाख लीटर जल की क्षमता है। बीते महीने अक्टूबर में हुई बारिश की वजह से वर्तमान समय में ये जलकुंड पानी से लबालब भरा हुआ है। जंगल में इस जलाशय के बन जाने से यहां के जंगली जीवों को पानी की तलाश में दूर-दूर तक नहीं भटकना पड़ता है। वहीं इस जगह पर पर्यटन गतिविधियों में भी इजाफा हुआ है जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।(Nainital)

इस जलाशय के चारों तरफ एक इको पार्क भी डेवलप किया गया है। इस जलकुंड को इसी साल फरवरी के महीने में पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। इस झील को देखने के लिए जंगलों के बीच पहुंचने वाले सैलानी एक अलग आनंद महसूस कर रहे हैं। जलकुंड घूमने आईं एक पर्यटक का कहना है कि इस जगह आकर वह काफी अच्छा महसूस कर रही हैं। जंगल के बीचोंबीच यह काफी शांत जगह है। यहां तालाब और इसके आसपास बनाई गईं आकृतियां बेहद आकर्षक हैं।(Nainital)

Control Of Dengue के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क, शहर से लेकर गांव तक चलाया जा रहा जागरूकता कार्यक्रम

Jio Unlimited Calling Plan: यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा Jio का ये Unlimited कॉलिंग प्लान, साथ में मिल रहा 56 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट

Related News