आईपीएल 2024 में इस समय भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है। खासकर कुछ नए अनकैप्ड खिलाड़ी अपना कमाल दिखा रहे हैं. जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम का चयन करेगी. इन 3 युवा तेज गेंदबाजों पर हैं सबकी निगाहें।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहसिन खान को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. उन्होंने इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए 5 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। इसका इकोनॉमी रेट 10 से नीचे है. साथ ही वह गेंदबाजी में भी कैशल दिखाते हैं.
इस साल अपनी स्पीड से सबको हैरान करने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स के मयंक यादव भी सरप्राइज एंट्री की रेस में हैं. चोट के कारण वह इस साल केवल 3 मैच ही खेल सके। इसमें उन्होंने 6 विकेट लिए हैं. अगर फिटनेस के मोर्चे पर किस्मत ने उनका साथ दिया तो वह आगे हो सकते हैं।
चेन्नई के तुषार देशपांडे भी इस स्थान के लिए दावा पेश कर सकते हैं। तुषार इस साल 8 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल कर पाए हैं. लेकिन उन्होंने बेहद कंजूस गेंदबाजी की और कम रन दिए।
_653206406_100x75.png)
_1586048789_100x75.png)
_1384267156_100x75.png)
_1620194283_100x75.png)
_1337916653_100x75.png)