Japan की तरफ बढ़ा ‘नानमाडोल’ तूफ़ान, खतरे को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

img

नई दिल्ली। वैसे तो पूरी दुनिया में इस समय बाढ़ और पानी जमकर तहलका मचा रहा है लेकिन अब जापान में एक और प्राकृतिक आपदा आने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि यहां विनाशकारी तूफान नानमाडोल जापान (Japan) की तरफ रुख कर चुका है। इसके खतरे का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि जापान (Japan) के लगभग बीस लाख लोगों से अपनी जगह छोड़कर कहीं और चले जाने की अपील की गई है।

जापानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस तूफान का नाम नानमाडोल है। ये तूफ़ान शनिवार को जापान के एक रिमोट आइसलैंड से करीब 270 किलोमीटर की दूरी पर था। मौसम विभान ने इस तूफान के रविवार को जापान (Japan) के समुद्री तट से टकराने की आशंका जाहिर की है।

इस तूफ़ान की वजह से दक्षिणी क्यूशू क्षेत्र के कागोशिमा, कुमामोटो और मियाजाकी में रह रहे लोगों को खतरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग ने कोगोशिमा क्षेत्र में बसे लोगों को अपना घर छोड़कर कही और शिफ्ट होने की सलाह दी है। (Japan)

UP News in Hindi : बारिश से बाराबंकी में दीवार ढही, मासूम भतीजे और बुआ की दबकर मौत

Agniveer Indian Army Vacancy 2022 in Hindi : मंत्री संजीव बालियान ने की पहल , निशुल्क होगी युवाओं के खाने-पीने व ठहरने की व्यवस्था

Related News