NASA ने खोजी ऐसी चीज, बेचने पर विश्व का हर इंसान बन जाएगा अरबपति

img

न्यूयॉर्क ।। NASA के साइंटिस्टों के हाथ ऐसी चीज़ लगी है जिससे जमीन पर मौजूद हर शख्स अरबपति बन सकता है। दरअसल, NASA के साइंटिस्टों ने एक ऐसा एस्टेरॉयड (छोटा तारा) खोज निकाला है जो पूरा का पूरा लोहे का है। यदि इस लोहे को बेचा जाए तो पृथ्वी पर रहने वाले हर आदमी के हिस्से में लगभग 1 बिलियन पाउंड यानी 9621 करोड़ रुपये आएंगे।

space NASA

NASA ने इस एस्टेरॉयड का नाम 16 साइकी (16 Psyche) रखा है। जानकारी के अनुसार, इस पूरे एस्टेरॉयड पर मौजूद लोहे की कुल कीमत करीब 8000 क्वॉड्रिलियन पाउंड है। ब्रिटिश मैग्जीन द टाइम्स के मुताबिक, 8000 क्वॉड्रिलियन पाउंड (8,000,000,000,000,000,000 पाउंड) यानी पृथ्वी पर मौजूद हर आदमी को 1 बिलियन पाउंड यानी 9621 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह कीमत उस छोटे तारे पर मौजूद लोहे की है।

NASA ने स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क से सहायता मांगते हुए कहा है कि वे इस एस्टेरॉयड पर मौजूद लोहे की जांच के लिए अपने स्पेसयान से मिशन शुरू करें। इस एस्टेरॉयड का व्यास 226 किलोमीटर है। ये हमारे सूरज के चारों तरफ एक चक्कर पांच साल में लगाता है। इसका एक दिन 4.196 घंटे का होता है।

पढि़ए-CORONA का नया लक्षण आया सामने, अभी चेक करें अपनी बॉडी का ये अंग

इसका वजन पृथ्वी के चंद्रमा के वजन का लगभग 1 प्रतिशत ही है। लेकिन यह पूरा एस्टेरॉयड लोहे का है। यह मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच में मौजूद है। NASA का कहना है कि इस एस्टेरॉयड को धरती के करीब लाने की कोई योजना नहीं है। लेकिन इसपर जाकर इसके लोहे की जांच करने की योजना बनाई जा रही है। यदि स्पेस एक्स अपने अंतरिक्षयान से कोई रोबोटिक मिशन इस एस्टेरॉयड पर भेजेगा तो उसे वहां जाकर शोध करके वापस आने में 7 बरस लगेंगे।

Related News