NASA को अंतरिक्ष में मिली ऐसी चीज़ कि धरती के हर इंसान को मिलेगा 9 करोड़ रुपए!

img

नई दिल्ली॥ स्पेस में नित्य नई-नई खोज करने को लेकर यूएस स्पेस एजेंस NASA निरंतर प्रयासरत है। अब इसी बीच में NASA ने एक कीमती एस्टेरॉयड (क्षुद्र ग्रह) की खोज करने का दावा किया है।

यूएस स्पेस एजेंस NASA ने दावा किया है कि ये एस्टेरॉयड पूरा का पूरा लोहे का बना है। यदि इस लोहे को बेचा जाए तो पूरी पृथ्वी में रहने वाले सभी लोग करोड़पति बन जाएंगे। यानी कि हर शख्स को लगभग 9621 करोड़ रुपए (1 करोड़ बिलियन पाउण्ड) मिलेंगे।

यूएस स्पेस एजेंस NASA ने अनुमान लगाया है कि एस्टेरॉयड पर मौजूद लोहे की कुल कीमत लगभग 8 हजार क्वॉड्रिलियन पाउंड (8 हजार के पीछे 15 जीरो) है। बता दें कि NASA ने इस एस्टेरॉयड का नाम 16 साइकी (16 Psyche) रखा है।

आपको जानकारी दें दे कि ब्रिटिश मैग्जीन द टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि छोटे से तारे (एस्टेरॉयड) की कीमत 8000 क्वॉड्रिलियन पाउंड (8,000,000,000,000,000,000 पाउंड) है। यदि इस लोहे को बेचा जाए तो इससे पृथ्वी के हर इंसान को 9621 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पढि़ए-मिल गया Corona का इलाज, भारत के हर मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे ये गोली, नाम जानकर कहेंगे WOW!

Related News