सूर्य ग्रहण पर NASA ने जारी की ये खतरनाक चेतावनी, अनसुना करने पर होगा नुकसान

img

इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज लग चुका है. आपको बता दें कि आज सुबह 8 बजे से ही इसकी शुरुआत हो चुकी है. वहीं भारत समेत कई देशों में दिखने वाला यह सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. इस सूर्य ग्रहण काल की अवधि 5 घंटे 36 मिनट की होगी.

आपको बता दें कि आज लग चुके इस सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भी चेतावनी जारी की है. नासा ने भी लोगों को सूर्य ग्रहण के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. गौरतलब है कि नासा ने चेतावनी में कहा है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को भूलकर भी सीधे नग्न आंखों से ना देखें.

वहीं स्काई ऐट नाइट मैगजीन ने भी नासा की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए लोगों को सतर्क रहने की राय दी है. यह ग्रहण खूबसूरत होने के साथ-साथ खतरनाक भी होगा.

सूर्य ग्रहण देखने के लिए उत्साहित लोगों को विकिरण से बचाने वाले ग्लासेस पहनने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही सूर्य ग्रहण की तस्वीरें लेते वक्त भी सोलर फिल्टर्स का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है.

आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण पूर्वी यूरोप, एशिया, भारत, उत्तरी पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी अफ्रीका और अरब देशों में दिखने की संभावना है. कई ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर भी सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

अभी-अभी: अयोध्या में हो सकता है बड़ा आतंकी हमला, इस बड़े आतंकी संगठन का मैसेज हुआ इंटरसेप्ट

Related News