मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने लगाया ये गंभीर आरोप, कहा- 500 रुपये में॰॰॰

img

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकबार (Once Again) फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दो अखबारों में क्रमश: 14 और 25 फरवरी को पीएम मोदी की फोटो के साथ छपे एक जैसे विज्ञापन को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बार-बार दोहराने पर भी, झूठ झूठ ही रहता है।

rahul gandh

दरअसल, 14 फरवरी और 25 फरवरी को दो अखबारों में छपे एक जैसे विज्ञापन में एक महिला को पीएम के साथ दिखाया गया है। इसमें लिखा है कि पीएम आवास योजना के तहत उक्त महिला को अपना घर मिला है। साथ ही विज्ञापन में उक्त योजना के जरिए करीब 24 लाख परिवारों के आत्मनिर्भर होने की बात लिखी है। इसी को लेकर कांग्रेस नेता ने सरकार की मंशा और जनता को बरगलाने का आरोप लगाया है।

वहीं, मीडिया में आ रहीं खबरों को आधार बनाते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विज्ञापन में जिस महिला की तस्वीर है, उसका नाम लक्ष्मी देवी है और उसके पास अपना कोई मकान नहीं है। बल्कि लक्ष्मी देवी 500 रुपये की एवज में किराये के मकान में रहती है। इसी बात को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर झूठे प्रचार का आरोप लगाया है।

 

Related News