नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल अवॉर्ड रविवार को, ये 30 खिलाड़ी होंगे सम्मानित

img

नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स द्वारा राजधानी भोपाल में 25वें सिल्वर जुबली खेल अवॉर्ड समारोह का आयोजन रविवार, 11 अक्टूबर को कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी सभागृह में किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश की 30 खेल हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

National Sports Times Sports Award

कार्यक्रम में प्रदेश के खेल संचालक पवन जैन मुख्य अतिथि होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) साई मंजूश्री दयानंद करेंगी। विशेष अतिथि के रूप में भोजपुर क्लब के चेयरमैन एएस सिंहदेव, एलएनसीटी ग्रुप की सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी मुमताज खान, जबकि खिलाड़ी अतिथि के रूप में हॉकी ओलंपियन द्रोणाचार्य अवार्डी राजिन्दर सिंह व हॉकी ओलंपियन लालुद्दीन रिजवी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

आयोजन सचिव इन्द्रजीत मौर्य ने शनिवार को इसकी जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में ओलंपिक शूटक चिंकी यादव, शतरंज स्टार नित्यता जैन, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी खुशबू खान, युवा क्रिकेटर सौम्या तिवारी, तैराक कन्या नायर, रायफल शूटर सुनिधि चौहान, एथलीट सुनील डाबर, बाक्सर गौरव यादव, कराते स्टार गार्गी सिंह परिहार सहित कुल 30 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय ओलंपिक संघ एवं एशियन केनोइंग कान्फेडरेशन के सदस्य बलवीर सिंह कुशवाहा को लाइफटाइम अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस खेल अवॉर्ड समारोह का आयोजन कोविड-19 नियमों और राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल समारोह में स्पोस्ट्र्स मैन ऑफ द ईयर, श्रेष्ठ खिलाड़ी, प्रतिभा खिलाड़ी, खेल रत्न, लाइफ टाइम, प्रशिक्षक, खेल प्रमोटर, खेल पत्रकार एवं खेल संस्थानों स्कूल, कॉलेज एवं क्लब को अवॉर्ड दिया जाएगा। कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को अवॉर्ड, सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इन्द्रजीत मौर्य ने बताया कि इस खेल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेलों-खिलाडिय़ों को बढ़ावा देना रहता है। जिसे हम पिछले 24 वर्षों से निरंतर आयोजित कर रहे हैं। इस वर्ष अवॉर्ड का सिल्वर जुबली वर्ष है। कार्यक्रम में देश के करीब एक हजार से अधिक नामी-गिरामी खिलाडिय़ों को अब तक सम्मानित किया जा चुका है।

इन्हें मिलेगा 25वां नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स अवॉर्ड

मप्र शूटिंग अकादमी भोपाल की चिंकी यादव को मप्र खेल रत्न, इंदौर की शतरंज खिलाड़ी नित्यता जैन को स्पोट्र्स ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा जाएगा। भोपाल हॉकी अकादमी की खूशबू खान, इंदौर की तैयार कन्या नायर, भोपाल के एथलेटिक्स सुनील डावर, बाक्सर सौरव यादव और विवेक कुशवाह (थ्रो बॉल) को श्रेष्ठ खिलाड़ी अवॉर्ड, सौम्या तिवारी (क्रिकेट) भोपाल, गार्गी सिंह परिहार (कराते) मप्र अकादमी भोपाल,  चिराग विद्यार्थी (तीरंदाजी) जबलपुर, यश रैकवार (बैडमिंटन) धार, राजवीर नागर (साफ्ट टेनिस) देवास को प्रतिभा अवॉर्ड और वैभव शर्मा (शूटिंग) मप्र अकादमी भोपाल, वर्षा त्रिपाठी (बाक्सिंग) साई भोपाल, मोहसिन हसन (क्रिकेट) भोपाल, संदीप राठौर (रोप स्कीपिंग) भोपाल को कोच अवॉर्ड, बीएस कुशवाहा (केनोइंग-कयाकिंग) भोपाल को लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा वाणी साहू (खेल विभाग) भोपाल, मुमताज खान (बॉडी बिल्डिंग) भोपाल, रामकुमार खिलरानी (तैराकी) भोपाल, सीजे ज्वॉयसन (जिला स्कूल शिक्षा अधिकारी कार्यालय) भोपाल व राजेश शाक्य (खेल विभाग) रीवा को खेल प्रमोटर अवॉर्ड, जयदेव शर्मा (कराते) मप्र अकादमी भोपाल, सुरेन्द्र सिंह (फुटबाल) मप्र पुलिस भोपाल, जेएम थामस (स्पोट्र्स साइंस) खेल विभाग को भोपाल स्पेशल अवॉर्ड, मयंक यादव इंदौर व अजीव द्विवेदी कटनी को खेल पत्रकार अवॉर्ड,  भोपाल अकादमी हायर सेकंडरी स्कूल को भोपाल खेल संस्थान स्कूल अवॉर्ड तथा सरताज बैडमिंटन अकादमी (इंदौर) को श्रेष्ठ क्लब अवॉर्ड दिया जाएगा।

Related News