कुदरत ने बरपाया कहर- सैकड़ों घर हुए तबाह, इस देश में आई बड़ी आफत

img

विश्व भर से रोजाना कई प्रकार के मामले सामने आ रहे है इसी के तहत एक और मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, स्पेन के ला पाल्मा आइलैंड पर कुदरत का कहर देखने को मिला है। यहां कंब्रे विएजा ज्वालामुखी फटने से भयंकर तबाही हुई है।

valcano

जानकारी के मुताबिक रविवार को अचानक फटे ज्वालामुखी से लमसम 100 से ज्यादा घर पूर्ण रूप से नष्ट हो चुके हैं, वहीं सड़कों पर ज्वालामुखी फटने के बादं सड़कों पर खौलता लावा बहा। तो वही ज्वालामुखी जोखिम रोकथाम समिति ने पहले ही ज्वालामुखी फटने का अलर्ट जारी कर दिया था।

आपको बता दें कि ज्वालामुखी फटने के पहले ला पाल्मा में 22 हजार भूकंप के तेज झटके आए थे। ज्वालामुखी के लावे के साथ साथ भूकंप के झटकों ने भी क्षेत्र में भयंकर तबाही की है। इमारतें ढह गई हैं तथा आईलैंड का पूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर नष्ट हो गया है।

गौरतलब है कि ज्वालामुखी जोखिम रोकथाम समिति ने पहले ही ज्वालामुखी फटने की चेतावनी दे दी थी। ड्रोन से ली गई एक वीडियो में खौलता हुआ लावा स्विमिंग पूल में गिरता नजर आ रहा है।

Related News