img

हमास-इजरायल के मध्य जारी जंग का असर अब भारत के कारोबार पर भी देखने के लिए मिल रहा है। गुरुग्राम के कारखानों से माल की सप्लाई होती है। उड़ानें रद्द होने की वजह से उद्यमियों को करोड़ों का माल भेजने की टेंशन बढ़ गई है। जंग अगर ऐसी ही चलती रही तो जिले के उद्योगों को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इस जंग की वजह से कई नए ऑर्डर्स भी रुक जाएंगे। यह झगड़ा लंबा चलता है तो इन सेक्टर्स में काम करने वाले हजारों लोगों के रोजगार पर भी संकट आएगा। बता दें कि गुरुग्राम में 12,000 उद्योग हैं। इसके साथ साथ 200 फूड और हस्तशिल्प उद्योग हैं। इन तीनों उद्योग से इजरायल को माल की सप्लाई होती है। आर्डर पर माल तैयार करके इजराइल भेजे जाते हैं। मगर कई दिनों से इजरायल में चल रही जंग की वजह से उद्यमियों की टेंशन बढ़ गई है।

राजधानी दिल्ली से इजरायल की सभी उड़ानें कैंसिल कर दी गई हैं। इसके चलते माल को उद्यमी नहीं भेज पाएंगे। यहां से प्रतिवर्ष 250 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होता है। उद्योग विहार के गारमेंट उद्यमी संजय सान्याल ने इस बारे में बात की।

उन्होंने कहा, इजरायल में युद्ध जारी रहने से वहां से नए ऑर्डर मिलने बंद हो जाएंगे। साथ ही जो तैयार माल है, उसे भी नहीं भेज पाएंगे। इस बाबत मानेसर गारमेंट उद्यमी सतीश चंद्र से भी बातचीत की गई। उन्होंने कहा, 4% गारमेंट उद्यमी यहां से इजरायल में माल सप्लाई करते हैं। युद्ध होने से सप्लाई बंद हो जाएगी। इससे व्यापारियों को फेस्टिव सीजन में नुकसान उठाना पड़ेगा। उद्योगों में तैयार प्रोडक्ट्स भी नहीं भेज पाएंगे। तो वहीं ऐसा हुआ तो हजारों लोगों को कुछ समय लिए नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। 
 

--Advertisement--