कोरोना से बचना है तो जरूर रखें इन बातें ध्यान, ना करें ये लापरवाही

img

नई दिल्ली॥ लॉकडाउन खत्म होने के बाद अनलॉक-4 में जनजीवन करीब-करीब सामान्य हो चुका है। कारोबार और कार्यालयों को खोला जा चुका है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में कोरोना पर नजर रखी जा रही है। महामारी से निपटने और बचाव के लिए सुरक्षा के मानकों को अपनाने के साथ ही अब बड़े पैमाने पर टेस्टिंग भी हो रही है।

very important precautions in unlock lockdown

सरकारी सूत्रों के अनुसार बेगूसराय में एक लाख 45 हजार से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है और अनलॉक में लोगों की सुविधा के लिए कई तरह की रियायतें दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि अभी संक्रमण टला नहीं है, इसलिए लोग सजग और सतर्क होकर घर से निकलें और कार्य करें। मास्क के प्रयोग के प्रति लोगों में जागरूकता तो देखी जा रही है, लेकिन शारीरिक दूरी का अब भी अभाव है।

अनलॉक का समझें उद्देश्य, बरतें सतर्कता

लोगों की परेशानी खत्म हो और जनजीवन सामान्य रूप से चल सके, इसलिए सरकार ने लॉकडाउन हटाकर अनलॉक की शुरुआत की है। इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि कोरोना के संक्रमण का खतरा कम हो गया है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बातचीत के क्रम में कहा कि जो लोग समझ रहे हैं कि खतरा टल गया है , वे गलती कर रहे हैं। अनलॉक का उद्देश्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन कर आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इसलिए अनलॉक में कोरोना की गंभीरता को नहीं भूलें और अनलॉक में भी लॉकडाउन की तरह कोरोना से बचाव संबंधी नियमों और हिदायतों का पालन करें। इस बीमारी के फैलाव को उपाय तथा सावधानियां बरतकर ही रोका जा सकता है।

लक्षण नजर आते ही करा लें जांच

बेगूसराय में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सिविल सर्जन का कहना कि सतर्कता ही सुरक्षित रहने का एकमात्र उपाय है। आज जब बाजार, दुकानों और सड़कों पर भीड़ बढ़ रही है, वहां शारीरिक दूरी और मास्क सुरक्षा के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में टेस्टिंग की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। अनलॉक में आवश्यकता इस बात की बढ़ गई है कि लोग अपनी सुरक्षा का ख्याल सबसे ज्यादा रखें। संक्रमण का अगर कोई भी लक्षण नजर आता है तो जल्द से जल्द जांच करा लें। सेहत का बेहतर रूप से ख्याल रखें और अपने साथ समाज को भी संक्रमण से मुक्त रखें।

ये सावधानियां बरतनी है बेहद जरूरी-

डीएम कहते हैं कि अनलॉक में सावधानियां बहुत जरूरी है। घर से निकलने पर मास्क पहनें और सैनिटाइजर अपने साथ अवश्य रखें। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, सड़कों-गलियों में खड़े हो चर्चा में नहीं लग जाएं। बाजार, दुकान एवं सड़क पर शारीरिक दूरी के नियमों का विशेष रूप से पालन करें। बाहर से आएं तो हाथों को अच्छे से धोने और स्वच्छता को देखते हुए ही घर में प्रवेश करें। बाहरी सामानों खासकर फल-सब्जी को अच्छे से धोकर और पकाकर उपयोग में लाएं।

Related News