लापरवाही: कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक ने की CM योगी से की मुलाकात, दर्ज हुआ केस

img

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भाजपा के सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने लापरवाही की सारी हदें क्रास कर दी। वह कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद खुलेआम घूमते रहे और लोगों से मुलाक़ात करते रहे। और तो और 15 जनवरी को उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर ली। अब नगर पालिका ईओ आलोक कुमार सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।

BJP MLA
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही विधायक का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ है। अब इस मामले में उनके करीबी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक अब लखनऊ में अपने आवास पर होमआइसोलेशन में हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सदर विधायक बीते 13 जनवरी को कोरोना संक्रमित हुए थे। वह नगर पालिका क्षेत्र के वीरबहादुर नगर मोहल्ले के रहने वाले हैं।

विधायक के संक्रमित होने के बाद उनके घर के 100 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। आरोप ये भी है कि सदर विधायक ने कोविद गाइड लाइन का पालन नहीं किया। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सदर विधायक ने पार्टी के अन्य सीनियर नेताओं से मुलाकात की है। मामला दर्ज होने की पुष्टि सदर कोतवाल रवि राय ने की। हालांकि इस मामले में सदर विधायक का पक्ष नहीं लिया जा सका।

Related News