नेपाल ने हिंदुस्तान के इन इलाकों पर जताया अपना दावा, मचा गया बवाल

img

चीन के दमपर फूलने वाला नेपाल एक बार फिर बड़ा खड़ा करता नजर आ रहा है। दरअसल, ये पड़ोसी देश जनगणना (Census) के बहाने कुछ हिंदुस्तान क्षेत्रों पर अपना दावा फिर जताने की फिराक में है।

india nepal

जानकारी के मुताबिक नेपाल में बीते कल को 12वीं नेशनल जनगणना शुरू हो गई। इस अवसर पर नेपाल के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (CBS) ने कहा, वो अपने दावे वाले लिपुलेख, कालापानी तथा लिंपियाधुरा में जनगणना (Census) के लिए हिंदुस्तानी अफसरों से संपर्क करने का प्रयास कर रहा है।

आपको बता दें कि नेपाल की कैबिनेट ने बीते साल मई में हिंदुस्तानी क्षेत्रों लिपुलेख, कालापानी व लिंपियाधुरा को अपनी सरहद में दिखाते हुए नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया था। हिंदु्स्तान ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। साथ ही काठमांडो को आगाह किया था कि क्षेत्रीय दावों का ऐसा कृत्रिम विस्तार स्वीकार नहीं होगा।

केंद्रीय सांख्यिकी ब्यू के महानिदेशक, नबीन लाल श्रेष्ठ ने कहा कि हम इन तीन इलाकों में जनगणना करने के लिए विदेश मंत्रालय के माध्यम से हिंदुस्तानी अफसरों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। सीबीएस के सूचना अफसर तीर्थ चौलागाई ने कहा, क्षेत्र के पांच गांवों में 700 से 800 की जनसंख्या है।

Related News