चीन की गोद में बैठा नेपाल जल्द करेगा हिमालय पर्वत को लेकर ये बड़ा ऐलान!

img

नेपाल॥ पाली भूमि प्रबंध, सहयोग एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री पद्मा कुमारी एरियल ने बताया कि नेपाली गवर्नमेंट चीन के साथ चर्चा करेगी कि हिमालय पर्वत की ऊंचाई की सहघोषणा कब की जाए। 2019 के अक्टूबर को चीन और नेपाल के नेताओं ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर कहा कि दोनों पक्ष हिमालय पर्वत की ऊंचाई की सह-घोषणा करेंगे और वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य का सहयोग करेंगे।

nepal vs china

नेपाली भूमि प्रबंध, सहयोग और गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के अधिकारी सुहिर डांगर ने कहा कि चीन द्वारा फिर एक बार हिमालय पर्वत की ऊंचाई मापता है, जो एक अर्थवान बात है। बीते साल नेपाल ने हिमालय पर्वत की ऊंचाई को मापा था। उन्होंने कहा कि नेपाल ने डेटा का निपटारा करने के आखिरी चरण में प्रवेश किया है।

पढि़ए-ये 2 देश हैं चीन के स्पेशल दोस्त, अगर युद्ध हुआ तो करेंगे चीन की मदद

नेपाल जल्द ही हिमालय पर्वत की नई ऊंचाई बता सकेगा। आपको बता दें कि 27 मई की सुबह 11 बजे 8 चीनी पर्वतारोही सफलता से माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे और इस की ऊंचाई मापी है।

Related News