चीन को करारा झटका देने की तैयारी में नेपाली प्रधानमंत्री, हिंदुस्तान दौरे से पहले करेंगे बड़ी घोषणा!

img

नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा अपने हिंदुस्तान दौरे से ठीक पहले देश में चीन को करारा झटका देने की योजना बना रहे हैं. नेपाली पीएम ने मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन ऑफ अमेरिका को मंजूरी देने पर जोर दिया है।

nepal china

उन्होंने कहा कि 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कार्यक्रम नेपाल के देशहित के विरूद्ध नहीं है। देउबा का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब ड्रैगन ऊधारी के जाल में फंसे नेपाल में बेल्ट एंड रोड परियोजना को लागू करने की पुरजोर प्रयास कर रहा है। साथ ही अमेरिका के एमसीसी प्रोग्राम का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा ने बीते कल को सभी सियासी पार्टियों के बीच आम सहमति बनाकर ‘मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन’ (एमसीसी) के अंतर्गत यूएसए से प्रस्तावित अनुदान मदद की पुष्टि करने की जरुरत को बताया। नेपाली पीएम ने कहा कि एमसीसी कार्यक्रम देशहित के विरूद्ध नहीं है।

आपको बता दें कि नेपाल की सियासी पार्टियां एमसीसी समझौते के अंतर्गत अमेरिकी अनुदान मदद को स्वीकार करने के मुद्दे पर विभाजित हैं, जो प्रतिनिधि सभा में विचाराधीन है।

 

Related News