Net Banking Pnb: कुन्नूर हेलीकाप्टर हादसे के शहीदों को बैंक कर्मियों ने श्रद्धांजलि की अर्पित, इतने करोड़ बीमा दावे का किया निपटारा

img

देहरादून, 21 दिसंबर , 2021: पंजाब नैशनल बैंक (Net Banking Pnb) ने कुन्नूर, तमिलनाडू में हुए हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। बैंक ने पूरी सक्रियता के साथ तेजी दिखाते हुए पैरा कमांडो लांस नायक श्री विवेक कुमार और पैरा कमांडो लांस नायक श्री बी साई तेजा के परिजनों को उनके एक करोड़ प्रत्येक के बीमा दावे का निपटान किया है।

Net Banking Pnb - Tribute to military personnel

हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर जयसिंहपुर से आने वाले पैरा कमांडों लांस नायक श्री विवेक कुमार ने अपनी सैन्य सेवाओं की शुरुआत दिसंबर 2012 में की थी। वह वन पैरा स्पेशल फोर्स के हिस्से थे और जम्मू एवं कश्मीर के दोनों दक्षिणी और उत्तरी कश्मीर में अपनी सेवाएं दीं। (Net Banking Pnb)

पैरा कमांडों लांस नायक बी साई तेजा ने एक सैनिक के तौर पर आर्मी सर्विसेज कार्प्स में जून 2013 में अपनी सेवा की शुरुआत की और बाद में उन्हें मई 2019 में मरुन बैरेट व बलिदान पदक दिया गया। (Net Banking Pnb)

पीएनबी वरिष्ठ प्रबंधन और बैंक कर्मियों ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल श्री विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सभी 11 महान योद्धाओं की हेलीकाप्टर हादसे में शहादत पर शोक जताया। उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुतात्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। (Net Banking Pnb)

हृद्य से शोक जताते हुए पीनबी के सीजीएम श्री सुनील सोनी और पीएनबी शिमला के जोनल मैनेजर श्री प्रमोद कुमार दुबे ने व्यक्तिगत रुप से जाकर कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के गांव अपर थेरु, पोस्ट आफिस कोसरी, तहसील जयसिंहपुर जाकर लांस नायक श्री विवेक कुमार के परिजनों से मुलाकात की। प्रबंधन ने दावे के निपटारे संबंधित चेक शहीद लांस नायक श्री विवेक कुमार की पत्नी श्रीमती प्रियंका रानी को सौंपा। (Net Banking Pnb)

परिजनों को दावे के निपटान संबंधी चेक सौंपा

इसी समय हैदराबाद में पीएनबी के जोनल मैनेजर श्री संजीवन निखार, विजयवाड़ा में पीएनबी सर्किल हेड श्री एयूबी रेड्डी और चित्तूर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजय शंकर रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के ईगुवारेगडापल्ली में लांस नायक श्री बी साई तेजा के परिजनों को दावे के निपटान संबंधी चेक सौंपा। शोक संतप्त परिवारों की मदद के लिए इन दोनों दावों का निपटारों शीघ्रातिशीघ्र किया गया। (Net Banking Pnb)

शहीद हुए 11 लोगों में से दो पीएनबी रक्षक सेलरी योजना के तहत आच्छादित थे जिनके दावों का निपटारा तेजी के साथ करते हुए उनके नामितों को पीएनबी अधिकारियों ने व्यक्तिगत रुप से जाकर चेक सौंपा। (Net Banking Pnb)

पीएनबी रक्षक सेलरी खाता सभी सैन्य व अर्ध सैन्य बलों के कर्मियों को वैयक्तिक दुर्घटना बीमा के तहत 60 लाख रुपये तक व वायु दुर्घटना के लिए एक करोड़ रुपये सहित सभी लाभों के पैकेज का कवर प्रदान करता है। (Net Banking Pnb)

पीएनबी सैन्य कर्मियों, पुलिस व अर्धनसैन्य बलों के कर्मियों प्रति अपनी प्रतिबद्धता के चलते विभिन्न सीएसआर पहलकदमियों से हर संभव मदद करने का काम कर रहा है। बैंक ने पूर्व में बहादुर शहीदों, पूर्व सैन्यकर्मियों के आश्रितों व परिजनों की मदद के लिए काफी योगदान किया है। (Net Banking Pnb)

Google Plus के स्थान पर Google Currents जल्द होगा लांच !

Related News