नव चंडी महायज्ञ व संगीतमयी रामकथा का हुआ शुभारंभ, निकाली गई कलश शोभायात्रा

img

ब्रह्मानंद शर्मा

बस्ती। आज बस्ती जिले के हरैया तहसील के अंतर्गत पकड़ी जप्ति गांव में नव चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ उससे पहले मनोरमा नदी के तट तक कलश शोभायात्रा निकाली गई कहा जाता है कि मनोरमा नदी के जल से यज्ञ का शुभारंभ शुभ माना जाता है।

क्योंकि रामायण के अनुसार श्री अयोध्या नगरी के महाराजा दशरथ जी ने मनोरमा नदी के तट पर एक महायज्ञ करवाया था
यज्ञचार्य पंडित चंद्र देव पाठक जी ने बताया कि इस संगीतमय राम कथा की प्रस्तुति राष्ट्रीय संत श्री रवीशंकर जी महाराज के द्वारा किया जाएगा इस महा कथा में सभी गांव वालों का भी सहयोग है

Related News