RCB के नए कोच का खुलासा, ये खिलाड़ी होगा IPL-2020 में कप्तान, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

नई दिल्ली ।। IPL में RCB का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खास नहीं रहा है। वो एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। पिछले 2 साल में तो बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई है। हाल ही में टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया है।

इसमें माइक हेसन को टीम डायरेक्टर का पद दिया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच को टीम का हेड कोच बनाया गया है। कैटिच ने ताजा इंटरव्यू में अगले सीजन को लेकर रणनीति की बात की।

पढि़एःगौतम गंभीर के बड़े बोल, कहा- इन 2 खिलाड़ियों के भरोसे विराट कर पाते है अच्छी कप्तानी !

इस दौरान उनसे विराट कोहली की कप्तानी को लेकर भी सवाल किया गया। दरअसल विराट की IPL में कप्तानी को लेकर खूब आलोचना हुई है। इसके बाद IPL 2020 के लिए उन्हें कप्तानी से हटाने की बात भी उठी थी।

खैर इस पूरे मामले को लेकर कैटिच ने अपनी तरफ से सफाई दी है। कैटिच ने कहा की विराट ने अपनी पिछली गलतियों से काफी कुछ सीखा है, और अब वो आगे बढ़ना चाहते हैं। लोगों के विचार कुछ अलग हो सकते हैं, लेकिन हमने वही निर्णय लिया है, जो टीम के हित में है। इसलिए इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है की विराट की हमारे कप्तान रहने वाले हैं।

कैटिच के इस बयान से साफ़ हो गया है कि अगले सीजन एक बार फिर विराट कोहली को बैंगलोर के कप्तान के रूप में देखा जाएगा। हालांकि विराट के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए ये फैसला हैरानी भरा जरुर है। अब देखना होगा नए कोचिंग स्टाफ के साथ बैंगलोर की टीम कैसा खेल दिखाती है।

फोटो- फाइल

Related News