भीषण आग ने मचाई तबाही, 1500 झुग्गी-झोपड़ियां जलकर राख

img

नई दिल्ली। कोरोना से त्रस्त दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बीती रात भीषण आग की घटना सामने आ रही है। आग लगने की वजह से यहाँ करीब 1500 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं और सैकड़ों लोग बेघर हो गये हैं। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। दमकल विभाग के मुताबिक, आग लगने की सूचना रात करीब 12:50 बजे मिली। भीषण आग को देखते हुए दमकल की 28 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन देखते ही देखते आग 2 एकड़ इलाके में फैल गई।

delhi tuglakabad fire

हालाँकि पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी में रह रहे सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया। देर रात होने से ज्यादातर लोग सो रहे थे। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आग पर सुबह तड़के करीब 3:40 बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक करीब 1500 झुग्गियां जल चुकीं थीं और सैकड़ों लोग बेघर हो गए. फिलहाल सरकार नुकसान का आंकलन कर रही है।

कोरोना संक्रमण से जूझ रहा HIV पीड़ित हुआ ठीक, KGMU के डॉक्टरों का कमाल

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के DCP राजेंद्र प्रसाद मीणा ने ANI को बताया, “हमें रात के करीब एक बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। आग पर काबू पाने के लिए 18-20 दमकल वाहनों को लगाया गया था। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।” साउथ दिल्ली ज़ोन के डिप्टी चीफ फायर ऑफ़िसर एस एस तुली ने बताया, “आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चला है।”

Related News