जामिया हिंसा में आया नया ट्विस्ट, पुलिस ने अचानक किया इतना बड़ा काम

img

नई दिल्ली॥ जामिया हिन्सा से जुड़े एक के बाद एक छह वीडियो सामने आने के बाद तेज हुई जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की SIT ने लाइब्रेरी व आसपास लगे 22 CCTV तस्वीरों को कब्जे में लिया है।

वहीं, घटना के बाद से अभी तक की जांच के दौरान SIT ने करीब 78 लोगों की पहचान की है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज करने के बाद ही जामिया प्रशासन से CCTV तस्वीरों को सुरक्षित रखने के लिए कहा था। अब इन्हें कब्जे में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान 78 लोगों की पहचान की गई है।

इसमें से 53 की पहचान तो घटना के तत्काल बाद ही हो गई थी, जिनकी मौजूदगी घटनास्थल पर होने की बात का खुलासा हुआ था। अन्य 25 की पहचान हाल में छात्रों व पुलिस की ओर से जारी हुए वीडियो से हुई है। पुलिस अब इन सभी से पूछताछ करेगी। दरअसल, 3 दिन पहले छात्रों और पुलिस के बीच वीडियो वॉर छिड़ने के बाद क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर प्रवीर रंजन ने SIT को जांच में तेजी लाने को कहा था।

पढ़िए-CAA विरोध के बीच शाहीन बाग से सामने आई सैकड़ों कंडोम की फोटो, सच जानकर उड़ जाएंगे होश

SIT ने मंगलवार को जामिया दौरे के दौरान वहां मौजूद कुछ छात्रों, शिक्षकों व प्रशासन से जुड़े लोगों से घटना के दिन के बारे में जानकारी हासिल की गई। घटना के दिन लाइब्रेरी और आसपास मौजूद 11 लोगों से पूछताछ भी की। एक दिग्गज अफसर ने बताया कि वीडियो में दिखने वाले संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Related News