इस देश में तबाही मचा रहा कोरोना का नया वैरियंट, संक्रमित हेल्थ वर्कर्स से भी लिया जा रहा काम

img

कनाडा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने यूरोप में तबाही मचा दी है। कनाडा में भी कोविड के केस में उछाल देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स में दवा किया है रहा है कि कनाडा में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और यहां कोरोना संक्रमित हेल्थ वर्कर्स से भी काम लिया जा रहा है। सबसे ज्यादा बुरा हाल कनाडा के क्यूबेक प्रांत का है। यहां कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रॉन ने जबरदस्त तबाही मचाई है।

OMICRON VARIANT

28 दिसंबर यानी कल इस प्रांत में ओमीक्रॉन के कुल 12,833 नए मामले दर्ज किये गए हैं। यह कोरोना महामारी के दौरान कनाडा में किसी भी प्रांत में एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं। कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अगर सतर्कता न बरती गईं तो संक्रमणों की वास्तविक संख्या में और अधिक इजाफा हो सकता है।

यहां स्क्रीनिंग सेंटर पर भी भारी भीड़ जुटी हुई है। ऐसे में बहुत से लोग घर पर ही रैपिड टेस्टिंग किट का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में संभव है कि कुछ मामले रिपोर्ट सामने ही न की जा रही हो। इसके साथ ही अस्पताल में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिससे हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी हाल बदतर हो चुका है।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- हम मजबूर हैं 

कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित कनाडा के क्यूबेक प्रदेश के संक्रमित स्वास्थ्य कर्मचारी भी काम करने के लिए लगाए गए हैं। इस बात को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री क्रिश्चियन ड्यूब ने कहा है कि हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं बचा हुआ है। कुछ जरूरी कर्मचारियों को ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों कि वजह से कोविड संकर्मित होने के बाद भी काम करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा है कि ओमिक्रोन का संक्रमण इतना तेज है कि बड़ी संख्या में हेल्थ वर्कर्स भी संक्रमित हो गए हैं। इससे प्रदेश के इलाज की नेटवर्क क्षमता को भी खतरा है। ऐसे में एक निश्चित शर्त के तहत कोविड पॉजिटिव कर्मचारी रिस्क मैनेजमेंट के अनुसार काम करना जारी रख सकेंगे।

Related News