अगर ये खिलाड़ी न होता तो पहला वनडे जीत जाती टीम इंडिया, न्यूजीलैंड को मिलती करारी हार

img

नई दिल्ली॥ रॉस टेलर के नाबाद शतक और कप्तान टॉम लाथम और हेनरी निकोल्स के अर्धशतकों की सहायता से न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में इंडियन क्रिकेट टीम को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इस मैच में टॉस जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड ने इंडियन क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाज के लिए आमंत्रित किया भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर के शतक (103) रनों की सहायता से निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 347 रन बनाये। इस प्रकार मेजबान टीम को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड ने टेलर के शतक 109 और निकोल्स के 78 व लाथम के 69 रनों की शानदार पारियों से 48 ओवर और एक गेंद में ही छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

केन विलियमसन की जगह कप्तानी संभाल रहे लाथम इस मैच में अपने खिलाड़ियों को प्रेरित करने में सफल रहे। इससे पहले टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 5-0 की करारी हार का सामना करन पड़ा था। पहले ही मैच में मिली इस जीत से कीवी टीम का मनोबल आने वाले मैचों के लिए बढ़ेगा। मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका टेलर और लाथम के बीच हुई चौथे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी रही।

पढ़िएःहिटमैन के साथ हुआ शर्मनाक व्यवहार, नाराज रोहित शर्मा ट्रॉफी लेने तक नहीं आए

टेलर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। इंडियन क्रिकेट टीम को हराने के पीछे टेलर का बड़ा हाथ है। आपको बता दें कि भारतीय फैन्स का कहना है कि यदि टेलर न होते तो शायद टीम इंडिया मैच जीत लेती।

 

Related News