सुपर ओवर में हार पर भड़के न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, बताई हार की वजह

img

नई दिल्ली॥ इंडियन क्रिकेट टीम के विरूद्ध तीसरे टी-20 मुकाबले में सुपर ओवर में हार जाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बहुत निराश नज़र आए है। मैच के बाद हुए इंटरव्यू में कप्तान केन विलियमसन ने कहा सुपर ओवर में हमारी टीम का पदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। हमे नियमित समय में इसे जीतने के लिए थोड़ा और बेहतर करना होगा।

आपको बता दे कि, न्यूजीलैंड की सुपर ओवर में लगातार यह छठी हार है। और वह अभी तक सात बार टी-20 में पंहुचा है और एक बार सुपर ओवर में मैच जीत पाई है। वही न्यूजीलैंड कप्तान ने भारतीय गेंदबाज़ो और सुपर ओवर में रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाज़ी को हार की वज़ह बताया है। वही इसके अलावा इस मैच में कप्तानी पारी खेलने के बाद भी उन्हें निराश होना पड़ा।

केन ने कहा कि, इतना अच्छा मैच दिखाने के बावजूद भी मैच हारना भी बहुत ही निराशाजनक था। हमे मैच के समय कुछ बिताना और पार्टनरशीप बनाना थी। फिनिशिंग लाइन को पार नहीं करना निराशाजनक था। यह छोटे मार्जिन का खेल है। इंडियन क्रिकेट टीम ने हमसे अच्छा खेल खेला। वही ईडन पार्क में भी हम खेल से बाहर नहीं गए थे। बस हमे 15-20 रन की महसूस हुई थी।

पढ़िए-केन विलियमसन का बड़ा बयान, कहा- भारतीय टीम का ये खिलाड़ी वाकई में सबसे खतरनाक है, जानिए नाम

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंडियन क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 179 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी। जिसके बाद मैच का निर्णय सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 17 रन बनाए। जवाब में सुपर ओवर खेलने आए इंडियन क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने अंतिम 2 गेंदों पर निरंतर 2 छक्के लगाकर मैच जीत लिया।

Related News