विराट कोहली के इस रिकॉर्ड से टेंशन में है न्यूजीलैंड की टीम, जानें

img

बीस ओवर वाले विश्वकप में आज इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बड़ा मैच होना है। कोहली एंड कंपनी अपने पहले मैच में पाकिस्तान के विरूद्ध हार गई थी, न्यूजीलैंड को भी अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मगर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एक रिकॉर्ड ऐसा है, जो सभी मुश्किलों को दूर कर सकता है।

virat kohli- T20 World Cup

अच्छी बात ये है कि विराट कोहली की कप्तानी में इंडिया ने न्यूजीलैंड के विरूद्ध बीते चार मैच जीते हैं।इंडियन क्रिकेट टीम रविवार को कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में न्यूजीलैंड को मात देने उतरेगी। यदि इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों को देखें तो सभी में भारतीय क्रिकेट टीम ने बाज़ी मारी है। चार मुकाबलों में विराट कोहली ही कप्तान थे।

  • 24 जनवरी, 2020 – इंडिया 6 विकेट से जीता
  • 26 जनवरी, 2020 – इंडिया 7 विकेट से जीता
  • 29 जनवरी, 2020 – मैच टाई, सुपरओवर में इंडिया जीता
  • 31 जनवरी, 2020- मैच टाई, सुपरओवर में इंडिया जीता

भारतीय क्रिकेट टीम ने अंतिम बार कीवी टीम से जब कोई टी-20 मैच गंवाया था, वो 2019 में खेला गया था। उस मैच में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे थे।

यदि विराट कोहली के बतौर कप्तान कीवियों के विरूद्ध रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 7 मैच में 6 में जीत हासिल की है और एक ही हार हुई है। वहीं, यदि इंडिया vs न्यूजीलैंड के मध्य टोटल टी-20 मुकाबलों की बात करें तो इंडिया 16 में से 8 मैच जीता है, जिनमें दो सुपरओवर वाले मुकाबले शामिल हैं। ये आंकड़े न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

Related News