इन 3 भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं चलता न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का बल्ला, आखिरी वाला है सबकी पसंद

img

टीम इंडिया एवं न्यूजीलैंड दोनों ही पाकिस्तान से हारकर विश्वकप में बाहर होने की कगार पर हैं। 31 अक्टूबर को होने वाला अगला मैच दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार ग्रुप से केवल दो टीमें ही अगले राउंड यानि सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगी।

team india bowler

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने पहले दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग कंफर्म कर ली है। वहीं, इस ग्रुप से अगली टीम कौन होगी, ये काफी हद तक भारत-न्यूजीलैंड मैच पर निर्भर करेगा। इंडिया के लिए इस मैच की सबसे अच्छी बात ये है कि न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीन इंडियन क्रिकेटर इस बार की वर्ल्डकप टीम में मौजूद हैं।

पहला गेंदबाज

रविंद्र जडेजा इस बार टीम में शामिल हैं और बढ़िया लय में भी हैं। इस हरफनमौला क्रिकेटर के नाम न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी20 में 5 विकेट भी हैं। न्यूजीलैंड के विरूद्ध जडेजा का इकॉनमी रेट भी केवल 5.88 है।

दूसरा गेंदबाज

शार्दुल बीते एक साल से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए निरंतर विकेट ले रहे हैं। वो न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी20 में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने बीते वर्ष न्यूजीलैंड के विरूद्ध 5 टी20 मैचों में 8 विकेट लिए थे। न्यूजीलैंड के विरूद्ध उनका इकॉनमी रेट करीब 10 का रहा है। रविवार को शार्दुल की जगह टीम में लगभग तय मानी जा रही है।

तीसरा क्रिकेटर

इस सूची में बुमराह 10 विकेट के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने केवल 9 मैचों में दस कीवी बल्लेबाजों का शिकार किया है। न्यूजीलैंड के विरूद्ध बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 3/12 है।

Related News