इस न्यूज़ चैनल ने चलाई थी क्रिकेटर सुरेश रैना की मौत की खबर, मचा हड़कंप

img

पंजाब ।। एक You Tube चैनल ने नामी क्रिकेटर सुरेश रैना के एक्सीडेंट का फर्जी वीडियो पोस्ट कर दिया। खबर के तौर पर बैकग्राउंड में बोलते हुए एंकर ने कहा कि दुर्घटना में सुरेश रैना नहीं रहे।

इससे उनके फैंस व परिचितों के होश उड़ गए। फोन कॉल से परेशान सुरेश रैना ने Tweet करते हुए कहा कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और इस You Tube चैनल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाएंगे।

पढ़िए- एक समय था जब इस खिलाड़ी के पास जूते खरीदने के लिए नहीं थे पैसे, आज है करोड़पति

आपको बता दें कि अभी हाल में You Tube चैनल ने उनके एक्सीडेंट की फेक वीडियो न्यूज के तौर पर अपलोड कर दी। इससे उनके परिवार, परिचित और समर्थक परेशान हो गए। उनके परिवार के साथ ही खुद सुरेश रैना भी काफी परेशान हो गए।

रैना ने Tweet किया कि पिछले कुछ वक्त से You Tube पर मेरी कार एक्सिडेंट की झूठी खबर फैलाई जा रही है। इस झूठी खबर के बाद मेरा परिवार और मेरे दोस्त काफी परेशान हो गए हैं। आप सबसे मेरा निवेदान है कि इस तरह की खबरों को नजरअंदाज कर दें।

आपको बता दें कि रैना इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और वो लगातार अपनी घरेलू टीम यूपी के लिए रणजी मैच खेल रहे हैं। गाजियाबाद के रहने वाले सुरेश रैना एक भारतीय प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं। वे बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज भीं हैं और कभी-कभी वे ऑफ-स्पिनर बॉलर भी बन जाते हैं।

फोटो- फाइल

Related News