यात्रियों के लिए राहत की खबरः जनरल डिब्बों को लेकर रेलवे ने लिया अहम फैसला, अब मिलेगी ये सेवा

img

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अहम खबर प्रकाश में आई है। दरअसल, रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर जनता को राहत देने का फैसला लिया है। दअरसल, रेलवे लंबी दूरी वाली यात्रा आसान बनाने के लिए जनरल कोच को वातानुकूलित यान (air-conditioned vehicle) में बदलने जा रहा है।

Indian Railways

ये नए इकोनॉमी एसी कोच नई पटरियों पर आधुनिक तकनीक से कदम-ताल करते हुए 180 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से भाग सकते हैं। अब यही स्पीड तथा एसी की सेवा सेकेंड क्लास जनरल कोच में भी मिलेगी।

आपको बता दें कि रेल मंत्री की कुर्सी पर बैठते ही अश्विनी वैष्णव ने नागिरकों के लिए सुविधाएं बढ़ाकर रेल यात्रा को अधिक लोकप्रिय और सुखद बनाने का संकल्प लिया था। उसी कड़ी में में ये कदम उठाए गए हैं। उम्मीद है कि दिसंबर से इसकी शुरुआत हो जाएगी।

रेलवे के सूत्रों के अनुसार अभी जरनल सेकेंड क्लास डिब्बे में करीब करीब सौ लोग यात्रा कर सकते हैं। इन डिब्बों को बनाने की लागत करीब 2.24 करोड़ रुपए प्रति कोच आती है।

Related News