अगले 24 घंटे हैं बहुत खतरनाक- भारत के इन राज्यों में मच सकती है तबाही, आ रहा ये बड़ा संकट

img

मौसम विभाग के अलर्ट की माने तो सर्दी का पहला चक्रवाती तूफान तमिलनाडु व पुदुचेरी के तट से बुधवार को टकराएगा। जिसके चलते तमिलनाडु, रायलसीमा और निकट के क्षेत्रों में तूफानी वर्षा होगी। लोगों व मछुआरों को समुद्र की तरफ न जाने की चेतावनी जारी कर दी गई है।

Strom

मौसम विभाग ने अपने सोमवार के बुलेटिन में खुलासा किया कि बीते 6 घंटों में दक्षिणपश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उसके साथ के उत्तरपश्चिमी हिस्से में तूफान चल रहा है। पुदुचेरी से 600 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में तथा चेन्नई से 630 किलोमीटर दूर इसका केंद्र-बिन्दु हैं।

आगामी 24 घंटों में ये चक्रवाती तूफान विकराल रूप लेगा और उत्तरपश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। 25 नवंबर की दोपहर के समय यह तमिलनाडु और पुदुचेरी के तट से करइकल एवं ममल्लापुरम को पार करेगा।

मछुआरों को सतर्क किया गया और उनसे अपील की गई है कि वे 22 नवंबर के दौरान समुद्र और दक्षिणी बंगाल की खाड़ी की ओर न जाएं। साथ ही बाइस से पच्चीस नवम्बर तक दक्षिण पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के मध्य तथा पश्चिमी, मन्नार की खाड़ी, तमिलनाडु के तट और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट पर न जाएं।

Related News