Next President Of China: जानिए कौन बनेगा चीन का अगला राष्ट्रपति, शुरू हुई सबसे बड़ी बैठक, टिकी दुनिया की निगाहें

img

बीजिंग। सौ साल पुराने सत्तारूढ़ दल कम्युनिस्ट पार्टी आफ चीन (सीपीसी) ने चीन के राष्ट्रपति (Next President Of China) शी जिनफिंग को तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने के मकसद से अपना चार दिवसीय सम्मेलन शुरू कर दिया है। इसमें पार्टी के सैकड़ों वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं। सीपीसी के १९वीं केंद्रीय समिति का छठा सत्र सोमवार को शुरू हो चुका है। इस सम्मेलन पर दुनिया भर की निगाहें हैं।

jingping- Next President Of China

इस सम्मेलन में ४०० से अधिक पूर्वकालिक और वैकल्पिक सदस्य शामिल हुए हैं। सीपीसी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनफिंग ने पोलित ब्यूरो के आधार पर एक कार्ययोजना पेश की है। साथ ही इस प्रस्ताव के मसौदे में पार्टी के सौ साल के एतिहासिक अनुभवों और प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया गया है। (Next President Of China)

६८ वर्षीय शी जिनफिंग (Next President Of China) सत्ता के तीन केंद्रों सीपीसी के महासचिव, शक्तिशाली सेंट्रल मिलेट्री कमीशन (सीएमसी) के अध्यक्ष और पिछले दो कार्यकाल से राष्ट्रपति भी हैं। लेकिन इस बार चार दिवसीय इस सम्मेलन में अगले साल उनके पांच साल का कार्यकाल पूरा होते ही उन्हें तीसरी बार राष्ट्रपति बनाने की संवैधानिक औपचारिकता भी पूरी कर ली जाएगी।

माओ जेदोंग के बाद सबसे शक्तिशाली चीनी नेता बन चुके

राजनीतिक रूप से जिनफिंग (Next President Of China) के लिए यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले नौ सालों से इस पद पर आसीन शी पार्टी के संस्थापक माओ जेदोंग के बाद सबसे शक्तिशाली चीनी नेता बन चुके हैं। दो ही कार्यकाल के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए नहीं जाने वाले उनके पूर्ववर्ती हू जिंताओ से इतर जिनफिंग तीसरे कार्यकाल तो क्या संभवतः आजीवन राष्ट्रपति बने रहने की तैयारी में हैं।

चीन के संविधान में भी अहम बदलाव किए थे

इसी सिलसिले में वर्ष २०१८ में उन्होंने चीन के संविधान में भी अहम बदलाव किए थे। इससे पहले वह वर्ष २०१६ में पार्टी के भी सर्वेसर्वा बन गए थे। उनसे पहले पार्टी में यह दर्जा सिर्फ पार्टी संस्थापक माओ को हासिल था। उल्लेखनीय है कि सशक्त पोलित ब्यूरो के २५ सदस्यों में से एक दर्जन सदस्य अगले साल अक्टूबर में ६८ वर्ष से अधिक के होंगे। (Next President Of China)

कश्मीर को लेकर महबूबा ने मोदी सरकार को दी सबसे बड़ी चेतावनी, जानिए क्या बोलीं

Related News