img

BSNL सेवा इतनी निराशाजनक रही है। लोग जियो, एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। और हो भी क्यों न इन कंपनियों के 5G पर आने के बाद भी BSNL 4G नहीं दे पाई है। 3जी दस साल पहले से है, मगर यह उस स्थिति में है, जहां इसकी अच्छी रेंज नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में BSNL की क्या राहत है। सस्ते रिचार्ज की वजह से लोग इसे अफोर्ड कर रहे हैं। ऐसा ही एक खतराड़ प्लान BSNL ने लॉन्च किया है।

ये निजी कंपनियां जहां 3,000 रुपये में एक साल का प्लान ऑफर करती हैं, वहीं BSNL ने 2,998 रुपये में 445 दिनों की वैलिडिटी उपलब्ध कराई है। इस प्राइस में जियो और एयरटेल के पास 365 दिन वाले प्लान हैं। BSNL के इस प्लान में 3 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं।

जियो का 2998 वाला प्लान

इस प्लान में जियो यूजर्स को 365 दिनों की वैधता दी जाती है। साथ ही प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में कुल 912 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।

एयरटेल का 2999 रुपये का प्लान

यह प्लान कुल 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही FASTag रिचार्ज पर Apollo पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

हालांकि BSNL का प्लान शानदार है, मगर दूसरी कंपनियां फिलहाल 4जी की प्राइस पर 5जी ऑफर कर रही हैं। जिन एरिया में 5जी उपलब्ध नहीं है, उन्हें 4जी मिल रहा है। मगर BSNL हर जगह सिर्फ 3जी ही मुहैया करा रहा है। मगर, वैधता की बात करें तो BSNL का प्लान अच्छा है।

--Advertisement--