हरदा से कांग्रेस विधायक राम किशोर दोगने नकली सुतली बम का माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट को लेकर विपक्षी विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। कहा गया है कि 4 लाख का मुआवजा और कलेक्टर एसपी को हटाने के अलावा कुछ नहीं होगा। हरदा में हुए ब्लास्ट के बाद राज्य सरकार ने कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटा दिया है।
एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाकर भोपाल मुख्यालय भेजा गया है। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में हरदा ब्लास्ट का मुद्दा गूंजेगा। इसके लिए विपक्षी दल ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी रणनीति के तहत आज विधानसभा पहुंचे हरदा के कांग्रेस विधायक ने अनोखे अंदाज में अपना विरोध जताया है।
कांग्रेस विधायक दोगने के अनुसार दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई है।' सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बुधवार को हरदा के जिला अस्पताल पहुंचे और पटाखा हादसे में घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना। हादसे में घायलों के समुचित इलाज के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए गए हैं।
--Advertisement--