दिल्ली हिंसा पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कपिल मिश्रा को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

img

नई दिल्ली॥ सीएए-एनआरसी को लेकर राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। इस हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गम्भीर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के विरूद्ध कार्रवाई करने की भी मांग की है।

गौतम गम्भीर ने कहा कि हिंसा भड़काने वाले के विरूद्ध जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह इंसान कौन है। उन्होंने कहा कि चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई भी, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, यदि उसने कोई विवादित बयान दिया है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के सांसद भजनपुरा-मौजपुर हिन्सक घटना में घायल डीसीपी अमित शर्मा का हालचाल पूछने के लिए पटपड़गंज के एक हॉस्पिटल पहुंचे थे। गम्भीर ने कहा कि नार्थ ईस्ट जिले में जो लोग हिंसा में शामिल हैं, चाहे वह कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से लेकर किसी भी पार्टी में हो, उनके विरूद्ध मुकदमा किया जाएगा। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि कपिल मिश्रा का भी हाथ होगा तो उनके विरूद्ध भी मुकदमा करेंगे। गौरतलब है कि हिंसा में घायल शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा की हालत बहुत नाजुक है। अभी तक वह होश में नहीं आए हैं।

पढ़िए-BJP को मिला सिंधिया का साथ, कांग्रेस नेताओं के विरोध के बाद भी ट्रंप को लेकर कही ये प्यारी बात

Related News