निर्भया केस में आया सबसे बड़ा फैसला, अपराधियों को इस दिन दी जाएगी फांसी, तारीख और वक्त दोनों बदला

img

नई दिल्ली॥ निर्भया केस में सबसे बड़ी खबर सामने आ गई है। राजधानी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुकेश की जिस याचिका पर 22 जनवरी की फांसी पर रोक लगाया था। उस पर अपना सबसे बड़ा फैसला सुनाया गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के अपराधियों को 1 फरवरी को फांसी देने का Death Warrant जारी कर दिया है। चारों अपराधियों को सुबह 6 बजे तिहाड़ जेल में फांसी के तख्ते पर लटकाया जाएगा।

फांसी का आदेश जारी होने के बाद ये तय हो गया है कि अब निर्भया के अपराधियों को फांसी होगी। हालांकि अभी भी 2 अपराधियों ऐसे हैं जिन्होंने दया याचिका और क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल नहीं की है। ऐसे में हो सकता है थोड़ा समय और लग जाए। उधर निर्भया की मां ने बताया कि जो मुजरिम चाहते थे वहीं हो रहा है। तारीख़ पर तारीख़ बस हमारा LAW ऐसा क्यों है?

यही नहीं इस पूरे घटनाक्रम पर निर्भया की मां ने भी टिप्पणी की। निर्भया की मां ने कहा कि यदि सभी ने अपना कार्य वक्त पर किया होता तो निर्भया को इंसाफ मिलने में इतना समय नहीं लगता। जो कार्य सरकार को करना थो उसको करने में हमें पूरे 7 साल का समय लग गया।

पढ़िए-अगर 5 साल और मनीष सिसोदिया रहे दिल्ली के डिप्टी सीएम, तो आ जाएंगे सड़क पर, हर साल हो रहे हैं गरीब

ये है दूसरा रास्ता

निर्भया के अपराधियों में से 2 के पास क्यूरेटिव पिटिसन एवं मर्सी पिटिशन का ऑपश्न तो है, लेकिन हो सकता है कि दो अपराधियों की याचिका खारिज होने के बाद इन दोनों को भी मना कर दिया जाए। ऐसे में फांसी 1 फरवरी को तय है।

Related News