निर्भया के दोषियों ने फांसी से पहले चली ये चाल, जेल प्रशासन पर लगाया आरोप

img

निर्भया के दोषियों की फांसी की सजा का डेथ वारंट निकलने के बाद से ही गुनहगार हर तरीके का पैंतरा अपना के अपनी सजा कम कराने या उम्र कैद में बदलने की पूरी कोशिश में जुटे हुए है. आपको बता दें कि जिसके चलते निर्भया की मां ने दिल्ली और केंद्र सरकार को इसका आरोपी बनाते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती है की सजा हो. वहीं अब इस फांसी की सजा से पहले अब एक मोड़ सामने आ गया हैं.

आपको बता दें कि फांसी से बचने के लिए निर्भया के दोषियों ने फिर से नया दांव चला है. दोषियों के वकील एपी सिंह ने पटियाला हाउस कोर्ट मे एक याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अभी तक उन्हें दोषियों के पवन, अक्षय के दस्तावेज मुहैया नहीं कराए.

गौरतलब है कि एपी सिंह की ओर से दायर याचिका में कहा गया कि पवन और अक्षय को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल करनी है. पवन, अक्षय और विनय दया याचिका भी दाखिल करना चाहते हैं, लेकिन दस्तावेज न मिलने की वजह से वो दाखिल नहीं कर पा रहे हैं. शनिवार को सुनवाई हो सकती है.

पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चला ये देश, अपने यहां शुरू किया मोदी सरकार का ये काम

Related News