निर्भया गैंगरेप दोषी के वकील ने उठाया सबसे बड़ा कदम, पैरवी करने से ही कर दिया मना

img

नई दिल्ली॥ निर्भया गैंगरेप कांड में निरंतर नए मोड़ सामने आ रहे हैं। एक बार फिर इस मामले में चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल दोषी पवन गुप्ता की पैरवी करने से वकील एपी सिंह ने स्पष्ट मना कर दिया है। दरअसल AP Singh अभी तक पवन गुप्ता की तरफ से केस लड़ कर ये साबित करने में लगे थे कि घटना के समय उनका मुवक्किल पवन गुप्ता नाबालिग था।

हालांकि एपी सिंह की इस दलील को दिल्ली कोर्ट ने खारिज कर दिया था। साथ ही एपी सिंह को फटकार भी लगाई थी कि उन्होंने जो निचली अदालत में कागजात दिए हैं वो फर्जी हैं। आपको बता दें कि चारों अपराधियों में से पवन गुप्ता ही ऐसे अपराधी हैं जिनके पास अपने सभी ऑप्शन बचे हुए हैं। ऐसे में एपी सिंह के उनके केस में पैरवी करने से मना करने से केस पर बहुत प्रभाव पड़ सकता है। उधर अदालत ने पवन के पिता को भी फटकार लगाई है।

तिहाड़ जेल के अफसरों ने मंगलवार को निचली अदालत में एक स्थिति रिपोर्ट (स्टेटस रिपोर्ट) दाखिल कर कहा कि किसी भी दोषी ने बीते 7 दिन में कोई कानूनी विकल्प नहीं चुना है, जो समय सीमा दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें दी थी। इन चारों अपराधियों में मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार शामिल हैं।

पढि़एःचमगादड़, सांप से नहीं बल्कि इस जानवर से फैल रहा कोरोना वायरस, जानकर वैज्ञानिकों के उड़े होश

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को चारों अपराधियों को एकसाथ फांसी दिए जाने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग वाली केंद्र की याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया।

Related News