निर्भया कांड में आया अब तक का सबसे बड़ा चौंकाने वाला मोड़, तिहाड़ पहली बार करने जा रहा है ऐसा काम जानकर उड़ जाएंगे होश

img

नई दिल्ली॥ निर्भया कांड में अब हर किसी की नजर उस पल पर टिकी है जब निर्भया के दरिंदों को तिहाड़ जेल के 3 नंबर सेल में फांसी के तख्ते पर लटकाया जाएगा। हालांकि दो दोषियों को फांसी टलवाने के लिए उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) में क्यूरेटिव पिटिशन दाखिल की है, जिस पर कल यानी 14 जनवरी को सुनवाई हो सकती है।

ऐसे में निर्भया कांड के दोषियों को थोड़ी और मोहलत मिल सकती है। लेकिन इस बीच जो बड़ी खबर आ रही है वो ये कि फांसी के बाद निर्भया के चारों दोषियों के लाशों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

आपको बता दें कि फांसी के बाद निर्भया के अपराधियों का पोस्टमॉर्टम होता है तो यह पहला मौका होगा जब फांसी के बाद लाशों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। दरअसल फांसी की तारीख से ठीक 1 दिन पहले ( अगल 22 जनवरी को फांसी होती है तो 21 जनवरी को ) जेल अफसर, डाक्टरों की टीम, एसडीमए फांसी घर का मुआयना करेंगे।

पढ़िएःये महिला रुकवाना चाहती है निर्भया कांड के दोषियों की फांसी, जानिए वजह

चिकित्सकों की टीम जल्लाद को हिदायत देगी कि अपराधियों की लंबाई के हिसाब से रस्सी की लंबाई रखे। जेल सूत्रों की मानें तो फांसी को लेकर एक ट्रायल भी हो सकता है। क्योंकि फांसी के दौरान अपराधियों की गर्दन में झटका ना लगे, इसके लिए फंदा लगाने के बाद शरीर को कुंए में धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा।

Related News