दोषियों को लेकर निर्भया की मां ने पीएम मोदी से कर दी ये मांग, कहा- एक फरवरी को सुबह 6 बजे॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ निर्भया कांड के अपराधियों की फांसी में हो रही देरी पर सियासत गरमाई हुई है। भारतीय जनता पार्टी व AAP आमने-सामने है। फांसी में देरी को लेकर दोनों एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं। वहीं, फांसी में देरी पर निर्भया की मां आशा देवी ने भारतीय जनता पार्टी व आप पर निशाना साधा है।

मां आशा देवी ने बताया कि अपराधियों की फांसी पर राजनीति बंद हो। उन्होंने कहा कि 2014 में पीएम मोदी ने बताया था कि अब बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से कहना चाहूंगा कि मौत का मजाक न बनने दें। निर्भया की मां ने कहा कि मैं पीएम मोदी से हाथ जोड़कर कहना चाहूंगी कि जिस तरह से वह दोबारा सरकार में आए हैं, जिस तरह से धारा 370 हटाया गया, ट्रिपल तलाक हटाया गया। ठीक उसी तरह इस एक्ट को संशोधित करिए। निर्भया की मां ने पीएम मोदी से अपील की मेरी बच्ची की मौत का मजाक मत बनने दीजिए और जल्द से जल्द चारों अपराधियों को फांसी पर लटकाया जाए।

तो वहीं, इससे पहले आशा ने बताया कि अब तक मैं राजनीति की बात नहीं करती थी। सबसे दूर होकर केवल हाथ जोड़कर इन लोगों के पास गई। कानून से इंसाफ मांगा। लेकिन, अब जो हो रहा है कि उससे यही लग रहा है कि मेरी बच्ची की मौत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी अपने लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं और फांसी को रोके हुए हैं।

पढि़ए-निर्भया केस- दोषी ने मांगी दया, पिता बोले- देरी हुई तो ये नेता होगा जिम्मेदार

आशा ने कहा कि इस पूरी घटना में हमें बीच में मोहरा बनाया गया व इन दोनों के बीच मैं ‘पिस’ रही हूं। गौरतलब है कि शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। अब अगामी एक फरवरी को सुबह 6 बजे चारों अपराधियों को फांसी दी जाएगी।

Related News