निर्भया की मां ने रोते हुए अदालत में कहा- मैं हाथ जोड़ती हूं डेथ वारंट जारी कर दीजिए…!

img

नई दिल्ली॥ निर्भया के अपराधियों को नया डेथ वारंट जारी करने को लेकर ट्रायल कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान निर्भया की मां रोने लगी और अदालत से कहा कि अपराधियों को नया डेथ वारंट जारी किया जाए। मैं भी इंसान हूं। मेरे अधिकारों का क्या होगा?

अदालत में दोषी पवन गुप्ता ने कहा कि मेरे पास कोई वकील नहीं है। इस पर कोर्ट ने उससे कानूनी मदद देने का कहा। इस पर निर्भया की मां रोने लगी। कहा कि मैं सात साल से दौड़ रही हूं। मैं भी इंसान हूं। मेरे अधिकारों का क्या होगा? गुरुवार तक के लिए इस मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई।

अदालत से बाहर निकलने के बाद निर्भया की मां ने कहा कि ये अदालत केवल अपराधियों लिए बैठ रही है। कोर्ट से सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रहा है। मैं सुप्रीम कोर्ट से ये अपील करती हूं कि वो डेथ वारंट निकाले। क्योंकि पटियाला कोर्ट डेथ वारंट जारी करने के मूड में नहीं है। बता दें कि नया डेथ वारंट को लेकर बुधवार को निर्भया की मां और पिता ने अदालत में याचिका दाखिल की थी।

पढ़िए-चमगादड़, सांप से नहीं बल्कि इस जानवर से फैल रहा कोरोना वायरस, जानकर वैज्ञानिकों के उड़े होश

अदालत ने निर्भया के चारों अपराधियों को 17 जनवरी को नया डेथ वारंट जारी किया था। चारों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी तय था। लेकिन फांसी टल गई थी। वही, निर्भया के एक अन्य दोषी मुकेश सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने फांसी पर लटकाने पर स्टे लगा दिया था। जिसके कारण चारों को अपराधियों को 22 जनवरी को फांसी पर नहीं लटकाया जा सकता था।

Related News