निषाद कश्यप आरक्षण अधिकार यात्रा

img

सर्वदलीय निषाद कश्यप यूनियन की आरक्षण अधिकार पदयात्रा शनिवार को आगरा पहुंची जहां बल्केश्वर क्षेत्र, आगरा ग्रामीण के ग्राम कबीस, ग्राम नूरपुर, ग्राम मेहरा, ग्राम पूठ और बाह विधानसभा के पिनाहट क्षेत्र में पैदल यात्रा का आयोजन हुआ जिंसमे भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया !

पदयात्रा के दौरान थाना पिनाहट क्षेत्र में समाज के लोगों का क्षेत्राधिकारी और कोतवाल के साथ के साथ विवाद हो गया ! पदयात्रा को दो बार रोके जाने से नाराज कुंवर सिंह निषाद ने पिनाहट बाजार में सड़क जाम कर धरना दे दिया जिन्हें समझाबुझाकर पदयात्रा के लिये तैयार करने में पुलिस के पसीने छूट गये

कई स्थानों पर सभाएं भी हुईं जिसमें यात्रा को संबोधित करते हुए कुँवर सिंह निषाद ने कहा कि यदि सरकार ने आरक्षण नहीं दिया तो सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए निषाद कश्यप समाज संकल्पित है !

निषाद कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने का वादा भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र का अंग रहा है ! अब भाजपा अपने वादे से मुकर रही है उन्होंने कहा कि दिल्ली की सल्तनत का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है यदि हमारी आवाज दबाई गई तो दिल्ली और लखनऊ दोनों को भाजपा से दूर कर देंगे, साथ ही कुँवर निषाद ने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी जी अपनी मोड़ घांची जाति को आरक्षण दे सकते हैं तो उत्तर प्रदेश के निषादों से क्या दुश्मनी है।

Related News