
कुछ दिनों पहले उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे । लेकिन अब उन तबादलों में संशोधन किया गया है । पिछले दिनों आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम का ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया ।
नितिन भदोरिया का भी ट्रांसफर रुका
मीनाक्षी सुंदरम पहली पोस्ट यानी महानिदेशक शिक्षा के पद पर यथावत बने रहेंगे । अब इसी कड़ी में नितिन भदोरिया का भी ट्रांसफर रुक गया है, अब वह अल्मोड़ा के डीएम पद पर बने रहेंगे ।
यहां हम आपको बता दें कि आईएएस सुरेंद्र नारायण सिंह को त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने अल्मोड़ा के डीएम के पद पर ट्रांसफर किया था अब राज्य सरकार ने उनका भी तबादला संबंधी आदेश निरस्त कर दिया है । सुरेंद्र नारायण सिंह शासन में सचिव प्रभारी, उर्जा और उरेडा निदेशक के पद पर बने रहेंगे ।
--Advertisement--