मजदूरों की ‘घर वापसी’ पर नीतीश बनाते रहे प्लान, सोरेन कर दिखाया काम

img

देश में लॉकडाउन में सबसे ज़्यादा तकलीफ प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ रही हैं. आपको बता दें कि कोरोना काल में राज्य सरकारों की भी अग्निपरीक्षा हो रही है। जाहिर है कि जंग में जीत हो या शिकस्त… सेहरा हो या ठीकरा… जो भी मिले वो हिस्से में आता है सेनापति के। यही बात इन बिहार  और झारखंड  के मुख्यमंत्रियों के साथ भी लागू हो रही है।

nitish and hemant

आपको बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मजदूर दिवस के दिन मजदूरों की पॉलिटिक्स में बिहार से आगे निकल गए हैं। तेलंगाना से चली ट्रेन में सिर्फ मजदूर ही नहीं आ रहे बल्कि उसी रेल में हेमंत सोरेन की वाहवाही भी सवार होकर आ रही है। कोरोना काल में दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों को लेकर सोशल मीडिया हेमंत सोरेन के लिए तारीफ की गंगा बह रही है।

वहीं इसी बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत ने  एक बयान दिया है कि ‘भारत सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे मजदूरों को आने की अनुमति दे दी है। अब आपको घर तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। आपसे आग्रह है कि धैर्य रखें आपकी सरकार जल्द आप तक पहुंचेगी, स्वस्थ रहें।

लॉकडाउन में घर से बैठ कर कमाना चाहते हैं फटाफट पैसा, तो बस करना होगा ये काम

Related News