नीतीश कुमार का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, बिहारी वोटर्स से की ये अपील

img

दिल्ली चुनाव में नीतीश कुमार का एंट्री हो चुकी है, बता दें कि इस बार दिल्ली चुनाव के दौरान नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि राजधानी के संगम विहार में सभा करने पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने यहां आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल की पार्टी पर कटाक्ष करते हुए नीतीश ने कहा कि जिन लोगों को दिल्ली संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी, उनकी काम में कोई दिलचस्पी नहीं है।


गौरतलब है कि नीतीश ने दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोगों से अपील की कि वे इस बार अपना वोट बर्बाद ना करें। नीतीश ने आरोप लगाया कि पटना से आने वाली बसों को दिल्ली आने की अनुमति नहीं दी गई है। मजबूरी में बसें गाजियाबाद तक ही आ पाती हैं।सभा में नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। नीतीश ने कहा कि हम लोग विज्ञापन और प्रचार में रुचि नहीं रखते और काम करते हैं। नीतीश ने कहा कि बिहार के किसी कोने से पटना पहुंचने में 6 घंटे का लक्ष्य रखा था जो कि पूरा कर दिया गया।

वहीं नीतीश ने कहा कि बिहार में हम लोग हर घर नल का जल पहुंचाने का काम कर रहे हैं और यहां देख लीजिए कि बड़े बड़े मोहल्ले में पानी और सड़क नहीं है। बिहार में हम हर घर तक पक्की गली और नाली बनाने का निर्माण कर रहे हैं। बिहार की विकास दर 11.3 फीसदी है, लेकिन दिल्ली की जिम्मेदारी जिन्हें मिली उन्होंने कुछ नहीं किया। जिनको यहां सरकार बनाने का मौका मिला, उनकी काम में कोई रुचि नहीं है।

जियो और एयरटेल के इन प्लानों में इंटरनेट के साथ कालिंग भी फ्री, ऐसे उठाये फायदा

Related News