नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपने अजीबोगरीब फैसलों और कानूनों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। अब कहा जा रहा है कि इन्होंने 2 लाख से ज्यादा लोगों को जबरन लॉकडाउन में रखा। किम जोंग ने नॉर्थ कोरिया के शहर हेसन को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. नॉर्थ कोरिया में इस लॉकडाउन की वजह कोरोना या कोई और वायरस नहीं है. इसके पीछे की वजह कोरियाई आर्मी के जवानों द्वारा खोई गई 653 गोलियां हैं।
मीडिया संस्थान ने कहा कि जब सेना लौट रही थी तो गोलियां गायब थीं। इसके बाद किम जोंग उन ने अफसरों से पूरे शहर में गोलियों की तलाशी लेने को कहा। इसके बाद आदेश दिया गया कि जब तक गोलियां नहीं मिल जातीं तब तक शहर में लॉकडाउन रहेगा।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि हेसन के एक नागरिक ने कहा कि जब तक सभी 653 गोलियां नहीं मिल जातीं, तब तक शहर को लॉकडाउन में रखा जाएगा। असॉल्ट राइफल के कारतूस 7 मार्च को खो गए थे। 25 फरवरी से 10 मार्च तक सेना वापस लौटी। सेना की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई थी, मगर इस प्रक्रिया के दौरान गोलियां खो गईं और अब जांच जारी है.
--Advertisement--